उधम सिंह नगर आज खुले रहेंगे खटीमा का बाजार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक समाजसेवी राकेश कुमार ने बताया



खटीमा समाजसेवी राकेश कुमार ने यह खबर स्पष्ठ किया कि उधमसिंहनगर में 28 मार्च शनिवार को मार्किट ( दुकाने ) खुली रहेंगी क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्वयं समस्त जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए और समाजसेवी के द्वारा खटीमा की जनता से निरन्तर अपील रहती है कि वे अपने घरों में रहे बाहर ना निकले

कोरोना के जहरीले वायरस से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश हो रही है. लेकिन कोशिशों से आगे एक उम्मीद मौसम है. दुनिया की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और संस्थानों से ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि ठंड जाएगी, मौसम बदलेगा, गर्मी होगी और तापमान का पारा चढ़ेगा तो कोरोना की गर्मी उतरेगी और वो खत्म होगा.

वैसे ही हिंदुस्तान में इस वक्त पारा थोड़ा नीचे है लेकिन जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ेगी, कोरोना से बचने की उम्मीदें भी बढ़ेंगी. ये उम्मीद दुनिया के जाने-माने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी ने जगाई है.
गर्मी आते ही लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन इस बार माहौल ऐसा है कि हम उसका स्वागत करेंगे. क्योंकि हो सकता है कि कोरोना के वायरस के खिलाफ वही सबसे बड़े इलाज के रूप में सामने आ जाए.

Post a Comment

أحدث أقدم